जयपुर के रवींद्र रंगमंच में मंगलवार को 'साजिश' शीर्षक से एक नाटक खेला गया. इस नाटक में मौजूदा दौर में रिश्तों व पैसों को लेकर जो खींचतान चल रही है उसी को दर्शाया गया. इस नाटक में एक बहन व तीन भाइयों के बीच जायदाद को लेकर जो विवाद होता है और उस विवाद के बाद बहन अपने भाइयों के लिए खुद आत्महत्या कर सारी जमीन भाइयों के नाम कर जाती है. जबकि बहन को पता है की भाई आपस में मिलकर उसे मारने वाले है. पूरे प्ले में जब आखिर में बहन का सुसाइड नोट मिलता है और उसे पुलिस जब पढ़ती है तो थियेटर में मौजूद हर कोई गमजदा हो जाता है. (मनोज शर्मा की रिपोर्ट)from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2sKUtBM
via IFTTT https://ift.tt/2xW47Yn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें