? G S T नीयम - Hindi News

हिंदी में सबसे तेज़ और ताज़ा खबरें पूरे भारत वर्ष से (India News in Hindi) जानने के लिए पढ़ें दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) ...

Home Top Ad

शनिवार, 16 सितंबर 2017

demo-image

G S T नीयम

एक लड़की थी रात को office से
वापस लौट रही थी
.



देर भी हो गई थी...
पहली बार ऐसा हुआ



और काम भी ज्यादा था
तो
Time का पता ही नहीं चला
.

वो सीधे auto stand पहुँची
.
.

वहाँ एक लड़का खड़ा था
वो लड़की उसे देखकर डर

कि कहीं उल्टा सीधा ना हो जाए
.
तभी वो लड़का पास आया
.और कहा - बहन तू
मौका नहीं जिम्मेदारी है मेरी
.
और जब तक तुझे कोई गाड़ी
नहीं मिल जाती
.

मैं तुम्हे छोड़कर
कहीं नहीं जाऊँगा
don't worry.
.
.वहाँ से एक auto वाला
गुजर रहा था
.

लडकी को अकेली
लड़के के साथ देखा
.



तो तुरंत auto रोक दिया
और कहा - कहाँ जाना है मैडम ??
.

--आइये मैं आपको छोड़ देता हूँ
लड़की auto में बैठ गई।
.रास्ते में वो auto वाला
बोला - तुम मेरी बेटी जैसी हो ।
.
इतनी रात को तुम्हें अकेला देखा
तो auto रोक दिया।
.

आजकल जमाना खराब है ना
.

और अकेली लड़की मौका नहीं
जिम्मेदारी होती है।
.
.
लड़की जहाँ रहती थी
वो एरिया आ चुका था।
.
.
.वो auto से उतर गई
और auto वाला चला गया।
.



.लेकिन अब भी लड़की को
दो 2 अंधेरी गलियों से होकर
गुजरना थ

वहाँ से चलकर
जाना था
..


तभी वहाँ से साईकल वाला
गुजर रहा था
..
शायद वो भी काम से
वापस घर की ओर
जा रहा था
.
लड़की को अकेली देखकर कहा - आओ! मैं तुम्हें घर तक छोड़ देता हूँ
.

उसने
.




एक टोर्च लेकर उस लड़की के साथ
अंधेरी गली की और निकल पड़ा
.वो लड़की घर पहुँच चुकी थी।
.




आज किसी की बेटी,
बहन सही ✔ सलामत
घर पहुँच चुकी थी।
..
.


मेरे भारत को तलाश है
ऐसे 3 तीन लोगों की -
..

1.) वो लडका जो
auto stand पर खडा था।
.
2)वो auto वाला।
.
और
.








3) सायकिल वाला।
.



.
.
.
.
.


जिस दिन ये तीन लोग
मिल जाएंगे
.


उस दिन मेरे भारत में
रेप होना बंद हो जाएगा
.




तभी आएंगे अच्छे दिन।।
और अछी राते
.
           कसम हैआपको आपकी Sister, wife या माँ की
अगर आपने ईस पोस्ट को
सारे Group और friend को forward
नहीं किया तो ..
.






भारत की शान है
माँ
बहन
और
औरत

🙇🙇कम से कम जीतना आपके मोबाईल मे  ग्रुप है send करे🙏🏼🙏🏼🙏🏼

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages