? Haso or hasao - Hindi News

हिंदी में सबसे तेज़ और ताज़ा खबरें पूरे भारत वर्ष से (India News in Hindi) जानने के लिए पढ़ें दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) ...

Breaking

Home Top Ad

बुधवार, 21 दिसंबर 2016

Haso or hasao

संता: मैने तुम्हे कल कितनी बार फोन लगाया
तो तुम ने उठाया किंयो नही 😒😒
.
.
.
बंता: किंयो उठाऊ ,,
.
जो मैने कल 30 रूपये दे कर गाना लगवाया
वो तेरा बाप सुनेगा 😁😜


[15/12 10:50 am] ‪+LOGIC

बैंक कस्टमर : अगर मैं आज चेंक जमा करू तो वो कब क्लियर होंगा

क्लर्क : ३ दिन में.

कस्टमर : मेरा चेंक तो सामने वाली बैंक का है.., दोंनों बैंक आमने-सामने है फिर भी इतना समय क्यों?

क्लर्क : सर, ‘प्रोसिजर फोलो’ करना पड़ता हैं ना. सोंचो आप कही जा रहे हों और बाजु में ही  शमशान हैं, अगर आप शमशान के बाहर ही मर गये, तो आपको पहले घर लेकर जायेंगे या वही निपटा देंगे?
कस्टमर बेहोश...
😬😬😬
LOGIC👌🏻
[15/12 10:50 am] ‪: एक छोटासा बच्चा अपने बगल  में पड़ोसन के घर गया..

बच्चा : आन्टीजी एक कटोरी चीनी दे दो, मम्मी ने कहा है...

आन्टी : हंसते हुए.., हाँ देती हूँ
और क्या कहा है तेरी मम्मी ने ?

बच्चा : कहा है कि अगर बगल वाली चुङ़ैल ना दे तो सामने वाली ङायन से ले आना...
       😝😜😛😃😅😀😜
           बच्चे मन के सच्चे ।
[15/12 10:50 am] ‪6‬: मैडम ने क्लास में बच्चों को पार्लेजी बिस्कुट का पैकेट दिखाते हुए पूछा
.
मैडम :- "बच्चों, बताओ पार्ले जी के पैकेट पे जो ग्रीन डोट बना है उसका मतलब क्या है ????"
.
आकाश :- "मेम, इसका मतलब पार्ले जी ऑनलाइन बैठे हैं।"
😂😂😂😝😝😝😝😝
.
मैडम बेहोश हो गयी.... 😃😃😃😃😃😂😂😂😂
[15/12 10:50 am
: एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई...

भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
.
मैडम 60.40 रूपये
.

ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 55 रुपये लीटर दे रहा है

*घोर_सन्नाटा*
[15/12 10:50 am] ‪+
 कल एक साधु बाबा मिले,
मैंने पूछा---" कैसे हैं, बाबाजी ? "

बाबाजी बोले---" हम तो साधु हैं बेटा....
हमारा राम हमें जैसे रखता है, हम वैसे रहते हैं.....
तुम तो सुखी हो ना, बच्चा ? "

मैं बोला---" हम तो संसारी हैं, बाबाजी.....

हमारी सीता हमें जैसे रखती है, हम वैसे रहते हैं। "😌😌

😂😂😂😂😂😂😂😂
[15/12 10:50 am] ‪
‬: कॉलेज के लड़को का एक ग्रुप
तीर्थ यात्रा पर गया ।😊

गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर
दर्शन को चलेंगे,
और
याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है ,
.
इसलिये रास्ते मे आजू-बाजू ‪#‎लड़कियो‬
पर ध्यान मत देना वरना ‪#‎पाप‬ लगेगा ।😊😊

अगर गलती से दिख जाये तो
उसे नजरअंदाज करना और “‪#‎हरिओम‬”
बोलते हुए आगे बढते रहना…..!😜😜😜

दूसरे दिन जब वो दर्शन के लिए चले ,
तब थोडा ही चले थे ,
कि एक बोला ,
“हरि ओम”

बाकी सारे एक साथ बोले…
किधर है…? किधर है…?😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
😛😅
गाइड – भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे.........



भाई अकेले मत हँसो नहीं तो पाप लगेगा 😃😃😃😃😃😃😃😃😃
[15/12 10:50 am]
 अब तक का सबसे पोजेटिव जोक

"Wife -मैं आपसे बात नहीं करूंगी।

Husband -ठीक है!

Wife - क्या तुम कारण नहीं जानना चाहते?

Husband -नहीं मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं"☝
😎😜😜😆😆😆
[15/12 10:50 am] ‪
: कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त;
इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता।
.
.
.
.
.
.
जैसे शादी😜😫😂

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें